अयोध्या।
होश में आते ही 80 वर्षीय बुजुर्ग मां डिप्टी एसपी से बोली जुग जुग जिओ बेटा, हनुमानजी कृपा करें। हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंची वृद्ध महिला मन्दिर परिसर में ही चक्कर खाकर गिरते ही हो गई थी बेहोश। मौके पर मौजूद डिप्टी एसपी डा. राजेश तिवारी ने पहले दिए पानी के छींटे होश में आते ही बुजुर्ग का श्री राम अस्पताल में कराया उपचार। कौशांबी जनपद से अयोध्या दर्शन करने आई थी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी। डिप्टी एसपी का बुजुर्ग के चेहरे पर पानी के छींटे मारते व एक नन्ही बच्ची का हनुमानगढ़ी में उपचार कराते वक्त का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल। मानवता की मिशाल पेश करने वाले राजेश तिवारी के पास सीओ अयोध्या तथा जनपद के यातायात विभाग का है चार्ज।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know