गाजीपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी भानमलराय गांव में सोमवार को पति से विवाद के बाद महिला ने अपने चार में तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला। दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई तो तीसरी बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चौथा बच्चा अपनी नानी के पास खेत में होने के कारण बाल-बाल बच गया है। बच्चों की मौत की खबर पर पिता दिल्ली से घर पहुंचा तो तीनों के शव पर रोता बिलखता रहा। हत्यारोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साइत बांध निवासी बालेश्वर यादव की शादी ढढनी भानमल राय थाना सुहवल निवासी लालजी यादव की बेटी सुनीता (36) के साथ हुई थी। बालेश्वर यादव दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। दोनों को चार बच्चे हैं। बालेश्वर की पत्नी सुनीता करीब एक सप्ताह पहले देवर से विवाद होने पर मायके चली आई। मायके में सोमवार को फोन पर पति से बच्चों के खर्चों को लेकर बातचीत के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद उसने अपने तीन बच्चों बेटे हिमांशु यादव (10), पीयूष यादव (8) और बेटी सुप्रिया यादव (5) को चाय में सल्फास मिलाकर दे दिया। गंभीर हालत में सभी को अस्पताल ले जाया गया, दोनों बेटों हिमांशु और पीयूष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुप्रिया ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक बेटा दिव्यांशु यादव (3) अपनी नानी के साथ खेत में चला गया था, इस कारण वह बच गया। सूचना पर सुहवल पुलिस ने सभी शव का पंचनामा भरा और आरेापी मां को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पाकर बालेश्वर मंगलवार देर शाम अपने घर पहुंचा और बच्चों की मौत पर रोता बिलखता रहा। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही और महिला के दुस्साहसिक कृत्य पर लोग आक्रोशित भी दिखे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने