मुंगराबादशाहपुर। आरएसएस ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव, बहनों ने बंधी राखी

जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर। राधेश्याम पैलेस में शुक्रवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने बहनों से बंधवाई राखी। नगर के कटरा रोड पर स्थित राधेश्याम पैलेस में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा रक्षाबंधन उत्सव हुआ, जिसमें उपस्थित स्वयंसेवकों के माथे पर हल्दी,चंदन अक्षत का टीका लगाकर बहनों ने राखी बांधी और भाइयों के लंबी उम्र की कामना की। 

इसके पूर्व मुख्य वक्ता डॉ हरेश प्रताप सिंह (सदस्य लोक सेवा आयोग) ने संघ के प्रणेता  डॉ केशव हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता डॉ हरेश प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 97 वर्षों से समाज में एकता, एकात्मता व समरसता के निर्माण हेतु प्रयत्नशील है, संघ के प्रयासों के परिणाम स्वरूप अटूट हिन्दू भावना बलवती हुई है। 

जिससे राष्ट्रीय एकात्मता का ओजवर्धन हुआ है। समाज में स्नेह व बंधुत्वभाव को सृदृढ़ करने हेतु यह आयोजन हुआ है। इस अवसर पर जिला प्रचारक प्रभात कुमार, जिलामंत्री विश्वम्भर दुबे, पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू, कृष्णगोपाल जायसवाल, शिवकुमार, राजेश माली, राजीव शुक्ला, रवि भोज्यवाल, मनीष त्रिपाठी, राजकुमार जायसवाल, दीपक कुमार, शिवम दुबे, गौरव केशरी, संतोष गुप्ता,पुष्पा शुक्ला, रंजना दुबे सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने