संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ,

90 हेक्टेयर में विकसित होगा जैव विविधता पार्क 

रुदौली अन्तर्गत  कामाख्या देवी मंदिर को योगी सरकार  कामाख्या धाम के रूप में एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। पिछले माह मां कामाख्या के नाम से नगर पंचायत गठित करने की घोषणा के साथ ही अब यहां पर जैव विविधता पार्क के स्थापना की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह खबर निश्चित ही सुखद है। यहां पर हरे भरे पेड़ पौधे और आसपास की हरियाली लोगों को प्रकृति के करीब लाने और समय गुजारने के लिए कतर्निया जंगल और दुधवा नेशनल पार्क जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कामाख्या धाम में ऐसा ही पर्यटक स्थल विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है । कामाख्या धाम के आसपास वन क्षेत्र का विकास के साथ 90 हेक्टेयर में जैव विविधता पार्क को भी विकसित किया जाएगा। इस पार्क में दुधवा नेशनल पार्क की तरह सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भेजा गया था, लेकिन स्वीकृत नहीं मिली। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने वनमंत्री से मिलकर दोबारा यह विषय  उठाया तत्पश्चात संशोधित प्रस्ताव डीएम नितीश कुमार व डीएफओ सितांशु पांडेय की तरफ से यूपी शासन को भेजा गया है। इस प्रस्ताव में ग्राम समाज और वन विभाग की भूमि को सयुंक्त रूप से मिलाकर पर्यटक स्थल का निर्माण कराए जाने की बात कही गई है।  जैव विविधता पार्क में बटरफ्लाई पार्क, साइकलिंग ट्रैक, एक नेचर इंटरप्रिटेशन पार्क का प्रस्ताव है। इसमें पर्यटकों के लिए पक्षी विहार, हाट आदि की भी सुविधाएं होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि कामाख्या धाम में विकसित जैव विविधता पार्क पर अनुमानित प्रस्ताव लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने