जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा- डॉ जे पी दुबे 


जौनपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाए आइए, हर घर तिरंगा फहराएं। इस राष्ट्रीय पर्व के तत्वाधान में प्रेस वार्ता के दौरान मडियाहू पीजी कॉलेज बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ जेपी दुबे ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें यह अवसर देता है, कि हम अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने इतिहास को और भी करीब से जाने, क्योंकि जब आप आजादी के संघर्ष के बारे में पढ़ेंगे और उसे करीब से जानने का प्रयास करेंगे तो आपको पता लगेगा कि भारत ने कैसे-कैसे वीरों को जन्म दिया है। और उन लोगों में इतना आत्मविश्वास था, और देश को लेकर इतना प्रेम था कि वह अपने प्राण भी त्याग करने को तैयार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च के महीने में गुजरात के साबरमती आश्रम से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी और उन्होंने यह कहा था कि राष्ट्र का गौरव तभी जागृत होता है जब हम अपने स्वाभिमान और बलिदान को याद करते हैं और उसे अगली पीढ़ी को भी बताते हैं। इसलिए आजादी का अमृत महोत्सव का महत्व वर्तमान समय में बहुत अधिक है क्योंकि आज आजादी को 70 साल से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो आजादी के संघर्ष को करीब से नहीं जानते हैं,और उन्हें बलिदान की कहानियां भी नहीं पता है इसलिए आजादी के महोत्सव के माध्यम से उन सभी लोगों को आजादी के सही मायने बताना बहुत जरूरी है। इस आजादी के 75 वर्षगाँठ को मानने के लिए 75 हफ्तों पहले आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज हुआ। प्रधानमंत्री जी ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में इस आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया था। ये महोत्सव 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। आइए हम सभी राष्ट्रहित में मिलकर के इस महोत्सव का आनंद लें और जन-जन को उत्साहित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने