औरैया // खंड शिक्षा अधिकारी अछल्दा अवनीश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं कभी छात्रों के अभिभावकों से आधार कार्ड बनवाने की एवज में वसूली करने तो कभी विभागीय कार्यो में लापरवाही करने के कारण विवादों में रहे खंड शिक्षा अधिकारी पर अब फर्जी दिव्यांग पत्र लगाकर नौकरी पाने के आरोप लगे हैं इस मामले की हुई शिकायत के बाद महानिदेशक विजय किरण आनंद ने जांच कराने के आदेश दिए हैं अछल्दा के माखनपुर अघासी निवासी भाजपा नेत्री मनु ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद से शिकायत की थी कि जिले में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा के कार्यालय में सांठगांठ कर 75 प्रतिशत दिव्यांग होने का प्रमाणपत्र बनवा लिया है और इस प्रमाणपत्र का प्रयोग कर लोक सेवा आयोग व बेसिक शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी कर बतौर खंड शिक्षा अधिकारी की नौकरी पा ली है उन्होंने अपने शिकायती पत्र में यह भी दावा किया है कि अवनीश यादव बमुश्किल 20 प्रतिशत दिव्यांग है शिकायती पत्र में कु. मनु ने मेडिकल बोर्ड गठित कर अवनीश यादव की विकलांगता की भौतिक जांच कराकर सेवा से बर्खास्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 15 दिन में जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए विपिन कुमार तिवारी ने बताया कि शासन से जांच के संबंध में पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है, मेडिकल बोर्ड के माध्यम से रिपोर्ट ली जाएगी, जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर उसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए आगे भेजी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने