संवाददाता रणजीत जीनगर
 सिरोही:- 12 अगस्त 2022 मेघवाल समाज विकास संस्थान बाइस परगना जिला सिरोही के जिला अध्यक्ष विराराम परलाई के नेतृत्व में केंद्रीय  संस्कृति मंत्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल को सिरोही अनादरा चौराहा पर ज्ञापन सौंपा गया । जिसमे अध्यक्ष महोदय ने राजस्थान में टीएसपी क्षेत्र को जनसंख्या के आधार मानकर  अनुसूचित जनजाति को 45 प्रतिशत आरक्षण दिया गया जिसका हम समर्थन करते हैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा 50 प्रतिशत से आरक्षण ज्यादा नहीं दे सकते है परंतु जनसंख्या के आधार पर सामान्य की टीएसपी क्षेत्र में संख्या कमी होने के बावजूद 50 प्रतिशत आरक्षण दिया हैं । अनुसूचित जाति का जिस क्षेत्र में जनसंख्या का बाहुल्य हैं उसे जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जावे । वर्तमान में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जो प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है । भविष्य में अनुसूचित जाति  के साथ घाटे का परिणाम आयेगे। जिला अध्यक्ष ने मांग रखी कि आप इस प्रकरण को संसद में उठाकर अनुसूचित जाति को न्याय दिलाएंगे । मेघवाल समाज विकास संस्थान के जिला कोषाध्यक्ष तोलाराम फाचरिया, छात्रावास अधीक्षक रमेश कुमार बामनिया, डा विजय कुमार, अंबेडकर सेवा समिति जिला अध्यक्ष रामलाल परिहार, महासचिव देवेंद्र डांगी, अजाक जिला अध्यक्ष मंछाराम मडिया,  समता सैनिक दल जिला अध्यक्ष मीठालाल बामनिया, अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार राठौड़, एडवोकेट दिनेश कुमार, नारायणलाल डांगी, तगाराम राठौड़ फूलाराम तवरी, जीतू मेघवाल अन्य की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने