जे एस आई स्कूल के छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली ,मनाया आज़ादी का  महोत्सव
देश की आज़ादी में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण-सग़ीर ए ख़ाकसार
पचपेड़वा, बलरामपुर।इस वर्ष भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं ऊर्जावान मुख्यमन्त्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ पर *आजादी का अमृत महोत्सव* मनाया जा रहा है।
 इसी क्रम में मा० प्रधानमन्त्री जी के आह्वान पर 13-15 अगस्त तक *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को पचपेड़वा स्थित जे एस आई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने "हर घर तिरंगा,जागरूकता रैली निकालकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया।
    रैली का शुभारंभ स्कूल के कैम्पस से हुआ ।नई बाजार होते हुए चौराहे पर पहुंचा।पुनः वहां से वापस लौटकर स्कूल कैम्पस में समाप्त हुआ।रैली में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था।उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिसमें इंकलाब ज़िंदाबाद, भारत माता की जय,आज़ादी का अमृत महोत्सव जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।नन्हे मुन्ने बच्चे देश भक्ति की भावना से लबरेज़ थे ।
जे एस आई स्कूल के प्रबन्धक/पत्रकार सग़ीर ए ख़ाकसार  ने कहा कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में सभी समुदाय के लोगों की  अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है, स्वतन्त्रता सेनानियों को याद रखना तथा उनके बलिदान से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना न केवल उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है बल्कि समय की मांग भी है।
     रैली में आर पी श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव, नसीम कुरेशी,सचिन मोदनवाल,नेहा खान,मुदस्सिर हुसैन,शमा, बन्दना चौधरी,मेहजबीन सिद्दीकी,सुशील यादव,साजिदा खान,फरहान खान,हनुमान,सेराज अहमद,भीखी ,अकबर अली आदि के अलावा क्षेत्र के  संभ्रांत व्यक्ति व अभिभावक गण भी मौजूद रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने