राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना
पात्रों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
अपात्र होंगे सूची से बाहर
लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू
पात्र एल्डर हेल्प लाइन 14567 से भी ले सकते हैं सहायता
"जिन लाभार्थियों की पेंशन नहीं आई है एल्डर हेल्प लाइन 14567 पर फ़ोन कर अपनी समस्या नोट करवा सकता है . विभागीय प्रतिनिधि उन तक पहुंच कर समस्या का हल करेंगे . ” - श्री असीम अरुण ,
लखनऊ: 9 अगस्त, 2022
अब अपात्र लाभार्थी समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे । विभाग ने इसके लिए आधार प्रमाणीकरण के कार्य को वृहद् रूप से सभी जिलों में शुरू किया है । ताकि अपात्रों को योजना से बाहर कर नए लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा सके ।
व्यापक स्तर पर चल रहा आधार प्रमाणीकरण
समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेन्शन योजना में आधार प्रमाणीकरण का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है । आधार प्रमाणीकरण का उददेश्य पेंशन योजना में दोहरेपन ( एक लाभार्थी का कई पेंशन योजनाओं से लाभ लेना , या कई जनपदों से लाभ लेना ) को रोकना , मृतक एवं अपात्र पेंशनरों को योजना से हटाना , एवं फर्जी लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें योजना से अलग किया जाना है .
ज्यादा से ज्यादा जुड़े नए लाभार्थी
वर्तमान में 56 लाख वृद्धजनों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना का लाभ दिया जा रहा है । जनवरी 2022 से पेंशन में दी जाने वाली धनराशि प्रतिमाह 500 रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 1000 रुपए कर दी गई है । अब सरकार का प्रयास है कि ज़्यादा संख्या में नए पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाए एवं फर्जी व अपात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें योजना से वंचित किया जाए ।
ऑनलाइन करवा सकते हैं आधार प्रमाणीकरण
आधार प्रमाणीकरण हेतु लाभार्थी जनसुविधा केंद्र , साइबर कैफे , निजी इंटरनेट युक्त कम्प्यूटर अथवा • मोबाइल के माध्यम से विभागीय वेबसाइट https://sspy-up.gov . in / पर लॉगिन कर सकते हैं । यदि आधार प्रमाणीकरण करने में कोई भी समस्या आए तो जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आधार कार्ड , रेजिस्ट्रेशन नम्बर , बैंक अकाउंट नम्बर एवं मोबाइल नम्बर के विवरण के साथ जाकर आधार प्रमाणीकरण कराया जा सकता है ।
पारदर्शिता के साथ चलाई जाएँ सरकारी योजनाएं
उत्तर प्रदेश में कुल 56 लाख वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी हैं , जिनमें से करीब 56 प्रतिशत लोगों का आधार प्रमाणीकरण हो सका है । इस स्थिति में करीब आधे लाभार्थियों को अब तक पेंशन का लाभ नहीं पहुँचाया जा सका है । इसे देखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा आधार प्रमाणीकरण हेतु SHREETRON INDIA LIMITED का सहयोग लिया जा रहा है । जिससे व्यापक स्तर पर लाभार्थियों के घर - घर जाकर उनका आधार प्रमाणीकरण किया जा सके ।
सूचना अधिकारी - पावेल बन्धु
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know