औरैया // शहर के 50 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में गुरुवार दोपहर ADM रेखा एस चौहान अचानक निरीक्षण करने पहुंचीं वहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन के कागजात चेक किए और गर्भवती महिलाओं को दर्द से कराहते देख स्टॉफ नर्स को लगाई कड़ी फटकार तब जाकर स्टॉफ नर्स ने अंदर खाली पड़े बेड में गर्भवतियों महिला को लिटाया अल्ट्रासाउंड के संचालन की कवायद तेज हो गई है अगस्त माह के दूसरे सप्ताह तक 50 शैया में यह सुविधा चालू होनी है नए लाइसेंस के लिए प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है गुरुवार को अस्पताल पहुंचीं ADM रेखा एस चौहान ने अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला खुलवाया मशीन की स्थिति देखी और उसके कागजात चेक किए साथ में 50 शैया अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. अशोक कुमार व डिप्टी सीएमओ बीपी शाक्य भी थे ADM ने दोनों डॉक्टरों से रेडियोलॉजिस्ट मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की इसके बाद अल्ट्रासाउंड कक्ष से बाहर निकलीं तो उन्हें कुछ गर्भवती महिलाएं दर्द से कराहती बाहर भी बैठी मिलीं यह देख ADM प्रसूता कक्ष के अंदर पहुंची तो एक रूम में स्टॉफ नर्स खाना खाते मिली स्टॉफ नर्स से पूछताछ कर एंट्री रजिस्टर चेक करने के बाद प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया यहां पर बेड खाली देख ADM ने स्टॉफ नर्स को फटकार लगाई साथ ही दर्द से कराह रहीं गर्भवतियों को बेड पर लिटाने का निर्देश दिया ADM ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट मिल गए है मशीन का ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद मरीजों के लिए चालू कर दी जाएगी 50 शैया में अल्ट्रासाउंड मशीन चालू होने पर अन्य मरीजों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को काफी राहत मिलेगी बता दें कि 50 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन करीब आठ सालों से खराब पड़ी थी इसी साल जनवरी माह में तैनात हुए सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन एक डिब्बे में बंद पाई थी उसके बाद से उन्होंने इसे शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू की। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने