औरैया // प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे करीब 73418 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई इसका समय भी पूरा हो चुका है कृषि विभाग अब इन्हें अपात्र की श्रेणी में रखेगा इन किसानों को जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों में सूची चस्पा की जाएगी ग्राम पंचायतवार किसानों की सूची तैयार करने में कृषि विभाग के अधिकारी जुट गए हैं
लोकवाणी और जनसेवा केंद्रों से 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराने का समय पूरा हो गया है इसमें एक लाख 56 हजार 11 किसानों ने ई-केवाईसी कराई है लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी 73418 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई, उनकी सूची ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों में चस्पा की जाएगी साथ ही उन्हें अपात्र मानकर पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल से हटाने का काम किया जाएगा जिले में दो लाख 65 हजार किसान कृषि विभाग में पंजीकृत है इनमें से दो लाख 29 हजार 466 को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है इन्हें साल में छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं 11वीं किस्त दो-दो हजार मई व जून महीने में भेजी गई प्रभारी उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई हैं, उन्हें 12वीं किस्त से वंचित होना पड़ेगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने