सुल्तानपुर अंबेडकरनगर में सक्रिय मोटरसाइकिल गैंग के 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


 गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की, कई दर्जन मोटरसाइकिल बरामद 

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 
अम्बेडकरनगर। थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 8 चोरी की मोटर साइकिल व 2 मोटर साइकिल का इंजन सहित 6 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया हैं।

आपको बता दें कि अकबरपुर पुलिस टीम चैकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व तालाश वांछित अपराधीकरण एव अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में तहसील तिराहा अकबरपुर में मौजूद थी। मुखविर द्वारा सूचना दी गयी की कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर दोस्तपुर रोड बाईपास अरिया बाजार पर मौजूद है। सूचना पर पहुँची अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा स्वाट टीम को सूचित करते हुए दोस्तपुर रोड बाईपास अरिया बाजार से तीन अभियुक्त दिलीप शर्मा पुत्र नन्द लाल शर्मा निवासी पखरौली फतेहपुर थाना कोतवाली देहात दोमुहाँ जनपद सुल्तानपुर, पीयूष तिवारी उर्फ बल्लू पुत्र राजकुमार तिवारी निवासी अरिया बाजार फत्तेपुर थाना अकबरपुर अम्बेडकरनगर, शुभम मिश्र उर्फ मोनू पुत्र प्रकाश चन्द्र मिश्र नि० अभियाकलां थाना कोतवाली देहात दोमुहाँ जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन  मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जनपद सुल्तानपुर व जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न स्थानों से 5 चोरी की मोटरसाइकिल व 2 अदद मोटर साइकिल का इंजन बरामद करते हुये तीन अन्य अभियुक्तों संदीप उर्फ गोलू पुत्र ऊदल निवासी रायचन्दपुर थाना कोतवाली देहात दोमुहाँ जनपद सुल्तानपुर, मेवालाल गुप्ता पुत्र सुखराम गुप्ता निवासी अरिया बाजार कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर, अंकित जायसवाल पुत्र श्री रमेश चन्द्र जायसवाल नि0 राखहा बाजार थाना कन्धई जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। 
जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-497/22 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2021 से अब तक करीब 150 मोटरसाइकिलों को चुराकर बेच चुके है। इन चोरी की मोटरसाइकिलो को ग्राहक मिल जाने पर उन्हें कम कीमत पर मोटरसाइकिल बेच देते थे तथा यदि ग्राहक नही मिलते तो हम उन चोरी की मोटरसाइकिलों को कटवा कर कबाड मे बेच देते थे। इसी प्रकार अभियुक्तों ने करीब 150 से ऊपर चोरी की मोटरसाइकिल कटवा चुके है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों ने कहांकि अकबरपुर से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को सुल्तानपुर में बेचते थे और सुल्तानपुर से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को अकबरपुर में बेचते थे और हम में से दो लोग मेवालाल गुप्ता अरिया बाजार जनपद अम्बेडकरनगर में व अंकित जायसवाल मगरीरा बाजार जनपद प्रतापगढ़ में कवाडी का कार्य भी करते हैं । 
 पुलिस टीम में अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक श्री संजय पाण्डेय मय फोर्स और स्वाट टीम प्रभारी श्री संजय सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद थें।

खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
 मोबाइल नंबर 98 2941 1360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने