औरैया // 50 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों को अल्ट्रासाउंड का लाभ अगस्त माह से मिलने की उम्मीद है अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू करने के लिए सीएमएस व रेडियोलॉजिस्ट के दस्तावेज, 35 हजार रुपये का ड्राफ्ट बनने समेत अन्य दस्तावेज की प्रक्रिया तेज हो गई है सीएमओ व जिलाधिकारी की अनुमित के बाद मशीन चालू कराई जा सकेगी शहर स्थित 50 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन करीब आठ सालों से खराब पड़ी थी इसी साल जनवरी माह में तैनात हुए सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन डिब्बे में बंद पाई थी। तब उन्होंने मशीन सही कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड मशीन सही कराई गई मशीन सही होने पर 12 मार्च को पहले दिन सीएमएस व रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रत्नाकर व डॉ. अमितेश की मौजूदगी में 10 मरीजों का अल्ट्रासाउंड हुआ कुछ दिनों तक सब सही चलने के बाद विभाग को जानकारी हुई कि अल्ट्रासाउंड मशीन काफी पुरानी है और इसके रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज गायब हैं
अल्ट्रासाउंड का लाभ मरीजों को मिले इसलिए उसका रजिस्ट्रेशन समेत अन्य दस्तावेजों को खोजने में विभागीय अधिकारी जुट गए, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी पत्रावली नहीं मिली, इस पर अल्ट्रासाउंड को बंद करना पड़ा फिर सीएमओ कार्यालय के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू करने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसके लिए फीस के तौर पर 35 हजार रुपये का ड्राफ्ट, 50 शैया के सीएमएस व रेडियोलॉजिस्ट के दस्तावेज समेत अन्य कागजात लगेंगे कागजात पूरे होने व उनका सत्यापन होने के बाद डीएम के आदेश पर अगस्त माह में 50 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन चालू होगी इसके बाद मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने