फोटो- छात्र से शाही अंदाज हाथ दबवाती शिक्षिका 

शिक्षिका का शाही अंदाज: बच्चों से चाकरी कराने वाली शिक्षिका हुई निलंबित
बावन ब्लाक के इंग्लिश मीडियम स्कूल पोखरी का मामला
.
बीएसए ने बीईओ बावन को सौंपी मामले की जांच
.
हरदोई। शिक्षक हो या शिक्षिका,इन लोगों से जुड़े मामले हर रोज़ सामने आते रहते हैं। कभी बच्चों की जानवरों की तरह पिटाई करना,या फिर उनसे बेगारी कराना। लाख टके का सवाल है कि क्या इस तरह के मामले शिक्षा महकमें को शर्मसार करने के लिए काफी नहीं है। एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षिका शाही अंदाज में स्कूल के बच्चों को पढ़ाना तो दूर,बल्कि उनसे गुलामी कराती दिखाई पड़ रहीं हैं। बीएसए वीपी सिंह ने शिक्षिका उर्मिला सिंह को निलंबित करते हुए इसकी जांच बीईओ बावन संजीव भारती को सौंपी है।
मामला बावन ब्लाक के इंग्लिश मीडियम स्कूल पोखरी का है। वीडियो वायरल में वहां तैनात शिक्षिका उर्मिला सिंह बिल्कुल शाही अंदाज में कुर्सी पर बैठी वहां पढ़ाई करने वाले बच्चों से गुलामी ( हाथ दबवाना) करा रहीं हैं। वीडियो वायरल होते ही महकमें में खलबली मच गई। आए दिन इस तरह के मामलों के सामने आने से शिक्षा महकमे को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। इस बारे में बीएसए वीपी सिंह ने शिक्षिका उर्मिला सिंह को कुसूरवार मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है। मामले की जांच बीईओ बावन संजीव भारती को सौंपी है।
.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने