खुटहन। करेंट से झुलसे इलेक्ट्रीशियन की उपचार के दौरान मौत

पत्नी ने संविदाकर्मी पर गैर इरादतन हत्या का लगाया आरोप

खुटहन, जौनपुर। कानामऊ गाँव में गत 8 जुलाई को खंभा पर चढ़ ट्रान्सफार्मर से कनेक्शन जोड़ते समय अचानक आपूर्ति चालू हो जाने से गंभीर रूप से झुलसे इलेक्ट्रीशियन की बीएचयू वाराणसी में उपचार के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। अस्पताल से शव को अंत्यत परीक्षण हेतु भेज दिया गया। मृतक की पत्नी ने संविदा पर तैनात लाइनमैन पर आरोप लगाया है कि उसी ने उसके पति को खंभा पर चढ़ाया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मलूकपुर गाँव निवासी इलेक्ट्रीशियन रामजनम विद्युत से संबंधित उपकरणो का काम करता था। वह पखवाड़ा पूर्व कानामऊ गाँव में ट्रान्सफार्मर से तार जोड़ रहा था। तथी अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। जिससे वह झुलस कर नीचे गिर गया। आनन फानन में उसे शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर देख दूसरे दिन उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी चंद्रबाला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति को संविदा पर तैनात लाइनमैन ने खंभा पर चढ़ाया था। जिससे उसके पति की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने