इमामबाग वासी आखिर क्यों हुए उपेक्षा के शिकार
अम्बेडकर नगर 
नगर पालिका अकबरपुर वार्ड नंबर 15 इमामबाग में स्थित कब्रिस्तान में नाली का गंदा पानी आने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को इमामवाग वासियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग ।इमामबाग वासियों का कहना है कि बस्ती में पानी निकासी की बड़ी समस्या है। पूर्व में भी बरसात का पानी कब्रिस्तान में घुस चुका है। इससे इमाम बाग के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो मुस्लिम सामुदायिक में नमाज पढ़ी जाती है लेकिन जहां नमाज पढ़ी जाती है वहां हमेशा नालियों के गंदे पानी भरे रहते हैं। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान से गंदा पानी निकलने के लिए नालियां नहीं है। इससे वार्ड के कई हिस्सों का पानी निकल नहीं पा रहा है और वही नाली का पानी इमामबाग में स्थित कब्रिस्तान और शेरदिल बाबा की मजार के आसपास भर रहा है। नगर पालिका प्रशासन भी अब तक इस समस्या के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो बरसात में पूरी बस्ती पानी में डूब जाएगी। इमामबाग वासियों में समाजसेवी निजाम उल हक, गुल मोहम्मद, गुड्डू खान, अबरार कुरेशी, मौलाना कारी साहब, हाफिज सफीक, मन्ना भाई,समेत दर्जन भर लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो जनआंदोलन को बाध्य होंगे।
अफसरों को करा चुके हैं अवगत
नगर पालिका परिषद के इमाम बाद वासियों के मुताबिक कब्रिस्तान के पास पानी निकासी का स्थल है लेकिन 
नगर पालिका अकबरपुर के वार्ड नंबर 15 इमाम बाग में विकास की कोई किरण नहीं दिख रही है बताते चलें रोड की भी स्थिति डायनी बताई जा रही है वहां आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं
लोगों ने बताया की कब्रिस्तान के अंदर जहां पर जनाजे की नमाज पढ़ाई जाती है वहां पर हमेशा पानी का सैलाब भरा होता है जिससे कुछ लोग नमाज पढ़ने में मुश्किलों का सामना करते हैं लेकिन नगरपालिका अकबरपुर के सभी जिम्मेदार भ्रष्टाचार में लिप्त है जिससे यहां पर विकास की कोई किरण नहीं दिख रही है
इस संबंध में कई बार कार्यदायी संस्था के अफसरों को पत्र भेजा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।इमाम बाग वासियों ने बताया आने वाले सभासद ही चुनाव में अपना मतदान देने तक की चेतावनी दे डाली।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने