सावन के तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था शनिवार को शिवद्वार के लिए रवाना हुआ। बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है आदि उद्घोष से बरियाघाट गुलजार रहा। नगर से लेकर सोनभद्र के शिव द्वार की ओर जाने वाले मार्ग पर कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को सुबह जहां गिने चुने कांवरिया नजर आ रहे थे वहीं दोपहर होते-होते बरियाघाट शिवभक्तों से पट गया
विभिन्न वाहनों के जरिए सिंगरौली, सोनभद्र समेत मड़िहान, राजगढ़, पटेहरा, कलवारी से कांवरियों की टोली गंगाघाट पहुंच रही थी। भोलेनाथ के जयकारे से गंगाघाट सहित आसपास के इलाके गुंजायमान रहे। कांवर यात्रा को देखते हुए नगर के बरियाघाट सहित अन्य गंगाघाटों पर प्रशासन की भी पैनी नजर रही। साफ-सफाई प्रकाश के साथ ही सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए थे। स्नान के दौरान गहरे पानी से बचने के लिए जाल लगाकर बैरिकेडिंग की गई थी। शिवभक्त यात्रा शुरू करने से पहले विभिन्न दुकानों से पूजा-पाठ की सामग्रियों की खरीद कर रहे थे। कुछ देर तक आराम करने के पश्चात गंगा स्नान कर शिवभक्तों ने मां गंगा व कांवर की आरती व पूजा की। पूजा -अर्चना के पश्चात गंगाजल भरे कांवर कंधे पर रखकर बोल बम का उद्घोष करते हुए नगर के बरियाघाट, वासलीगंज, गिरधर चौराहा, महुवरिया, शुक्लहा, भरुहना होते हुए शिव द्वार के लिए प्रस्थान कर गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने