त्योहार को शांति से संपन्न कराने हेतु मुस्लिम तथा हिंदू धर्म गुरुओं के साथ डीएम और एसपी ने की बैठक 

जुलूस का निर्धारित समय हो त्यौहार परंपरागत रूप से मनाया जाए-जिलाधिकारी 


           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों  
अम्बेडकरनगर, 22 जुलाई।  मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य, मुस्लिम तथा हिन्दू धर्मगुरु, मौलानाओं के साथ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का त्यौहार मनाए जाने को लेकर को लेकर बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श किया गया और उचित दिशा निर्देश जारी किया गया। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी। ताकि हर हाल में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को संपन्न कराया जाए।
इसमें आम जनता से भी जिलाधिकारी ने अपील की हैंकि सभी लोग आपसी सहयोग बनाए रखते हुए इस त्यौहार को मनाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ तथा ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई पूर्व से करा लिया जाए तथा बारिश के पानी को निकलने की समुचित व्यवस्था भी किया जाए। वॉलिंटियर की सूचना ताजिया संचालक पूर्व में ही पुलिस को उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने कहा कि कोई नई ताजिया नहीं निकाली जाए। ताजिया परंपरागत से निकाली जाए। जुलूस सामान्य रूप से निकली जाय। जुलूस आयोजक पहले से ही एसडीएम तथा सीओ को सूचना अवश्य दे दे। जुलूस निकलने का समय निर्धारित किया जाए कि जुलूस कब शुरू होगा और कब समाप्त होगा तथा उसका कड़ाई से पालन भी किया जाए।
त्यौहार परंपरागत रूप से  मनाया जाए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया,अपर जिलाधिकारी डॉ० वैभव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० श्रीकांत शर्मा,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा मुस्लिम तथा हिन्दू संप्रदाय के धर्मगुरु/ मौलाना उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने