उतरौला(बलरामपुर) जनपद भर व उतरौला क्षेत्र में ईदुल अजहा(बकरीद)का त्यौहार शांतिपूर्ण व परंपरागत तरीके से मनाया गया। 
मुस्लिम धर्म के लोगों ने ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज पढ़ी और इस दौरान देश के अम्नों अमान व खुशहाली की दुआ मांगी ग‌ई।
        रविवार को सुबह मुस्लिम समाज के लोगों नहा धोकर नये नये वस्त्र पहनकर इत्र खुशबू लगाकर ईदगाह की तरफ रवाना हुए ईदगाह पहुंचकर  इमाम के पीछे दो रक‌आत ईदुल अजहा की नमाज अदा की।नमाज के अंत में सभी लोगों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क के अम्नों अमान व तरक्की की दुआ मांगी ग‌ई।
घर पहुंचकर रब की रजा के लिए जानवरों की कुर्बानी की। इस मौके पर तरह तरह के पकवान बनाकर अपने दोस्त अहबाब व रिस्तेदारों को खिलाया यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी ईदगाहों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने