कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीद श्री बालेन्द्र सिंह को श्रद्धाजंली




पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अति0पुलिस अधीक्षक महेदय श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर थाना पवई के कस्बा पवई में निवासरत अमर शहीद श्री बालेन्द्र सिंह के निवास पर एस0डी0ओ0 (पी) पवई श्री सौरभ रत्नाकर , एंव थाना प्रभारी डी के सिंह थाना पवई के व्दारा पुलिस बल के साथ पंहुचकर वर्ष 1999 के कारगिल युध्द मे अमर शहीद बालेन्द्र सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया एंव अमर शहीद श्री बालेन्द्र सिंह की  पत्नि श्रीमति राधा सिंह को शाल एवं श्रीफल तथा पुष्पगुछ देकर अमर शहीद बालेन्द्र सिंह की वीरता एवं शहादत को याद कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । भारतीय सेना के  4 राजपुताना रायफल्स  के अमर शहीद स्व0 श्री बालेन्द्र सिंह पिता स्व0 श्री गुमान सिंह बैच न0 2887260M  भारतीय सेना में वर्ष 1991 से देश की सेवा कर रहे थे वर्ष 1999 मे हुये भारत पाकितान कारगिल युद्ध मे कारगिल पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा हेतु आर एस पुरा सेक्टर जम्मू कश्मीर मे दिनांक 21 जून 1999 को वीरतापूर्ण लडते हुये वीरगति को प्राप्त हुये । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एस0डी0ओ0 (पी) पवई श्री सौरभ रत्नाकर एवं थाना प्रभारी पवई डी के सिंह तथा उपस्थित सभी पुलिस स्टाफ व्दारा अमर शहीद बालेन्द्र सिंह को नमन करते हुये श्रद्धाजंलि अर्पित की गई ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने