*श्रावण झूला मेला में पुलिस प्रबंध*
श्रावण मास के दौरान ही अयोध्या का सुप्रसिद्व श्रावण झूला मेला दिनांक 31.07.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12.08.2022 को रक्षाबन्धन/पूर्णिमा के पश्यात समाप्त होगा,श्रावण झूला मेला को शान्ति व सुरक्षित तरीके से संम्पन कराने में लगा पुलिस प्रबंध।
*06 जोन,26 सेक्टर एवं 67 सब-सेक्टर।*
प्रत्येक जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, प्रत्येक सेक्टर में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी, प्रत्येक सब-सेक्टर में उपनिरीक्षक स्तर क अधिकारी।
6-अपर पुलिस अधीक्षक,25-पुलिस उपाधीक्षक,40-निरीक्षक,200-उपनिरीक्षक,100-हेडकान्टेबल,650-काटेबल,15-महिला उपनिरीक्षक,15-महिला हे0का,50-महिला कान्टेबल,09 कम्पनी पीएसी,01 कम्पनी सीआरपीएफ,01 टीम-एटीएस कमाण्डों।
*नदी सुरक्षा*
सरयू घाट पर श्रद्वालुओं के डूबने की समस्या के निदान हेतु जल बैरिकेडिंग व जल पुलिस,फ्लड पीएसी कम्पनी व एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गश्त व निगरानी की जा रही हैं। 42 जवान व 02 नाव इंजन चलित -एसडीआरएफ की,16 जवान व 03 नाव इंजन चलित-पीएसी की,19 जवान व 4 नाव इजंन चलित-पुलिस की,53 प्राइवेट गोताखोर व 53 नाव इंजन चलित। द्वारा 24 घण्टे शिफ्ट वाइज गश्त करके लोगो को लगातार जागरूक करते हुए सुरक्षित किया जा रहा है ताकि श्रद्वालुओं को डूबने से बचाया जा सकें।
*यातायात व्यवस्थापन*
श्रावण मास मेला के दौरान कावरियों व श्रद्वालुओ की संख्या ज्यादा बढ़ने से यातायात व पाकिगं की भी व्यवस्थापन सुचारू रूप से चलता रहे इसके दृष्टिगत कुल 17 पार्किगं स्थल बनाये गये है व कुल 46 स्थानों पर बैरियर्स लगाकर चेकिगं की जा रही है,जहां जरूरत पड़ी है रूट डावर्जन भी किया गया हैं। यातायात व्यवस्थापन में 20 उ0नि0 यातायात,30 हे0का0 यातायात,80 कान्टेबल यातायात लगाये गये हैं।
*इसके अतिरिक्त मेला को सकुशल संम्पन्न कराने हेतु सीसीटीवी,ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही हैं।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने