दूसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की कतार आधी रात से लग गई। ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवभक्त बरसात के बीच भी बैरिकेडिंग में डटे रहे। मंदिर प्रशासन की ओर से शिवभक्तों को फूल बिछाकर और रेड कार्पेट पर स्वागत किया  गया । रविवार को देर रात तक तीन लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और जलाभिषेक किया  काशी में कांवरियों का रेला उमड़ पड़ा। मंगला आरती से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला अनवरत जारी रहा। नौ बजे तक 75 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया और 2:25 बजे तक यह आंकड़ा सवा दो लाख तक पहुंच गया। बाबा की शयन आरती के दौरान भी शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही और देर रात तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई।  मंदिर प्रशासन की ओर से रात में बैरिकेडिंग में लगे हुए कांवरियों का स्वागत फूल बरसाकर किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने