माथुर ।।नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत हरियाली तीज के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर द्वारा नगर निगम की टीम के साथ बैठक आहूत की गई। वृन्दावन नगर में हरियाली तीज के पर्व पर होने वाले भण्डारे/प्रसाद वितरण करने वाली संस्थाओं की सूची बनाकर भण्डारा करने वाले आयोजकों को सफाई कराने एवं आयोजकों को नियम/शर्तो से अवगत कराते हुये प्रभावी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु श्री हरिकृष्ण गुप्ता कर अधीक्षक को निर्देशित किया गया तथा भण्डारा स्थल पर आयोजक द्वारा आवश्यक रुप से डस्टबिन रखवाये जाये तथा वृन्दावन नगर में प्रतिबन्धित पॉलीथिन, आवारा गौवंश, अस्थाई अतिक्रमण व भण्डारा/प्रसाद वितरण करने वाले आयोजकों को डस्टबिन/सफाई किये जाने हेतु मुनादी करायी जाये। अपर नगर आयुक्त द्वारा सम्पूर्ण नगर में समुचित सफाई एवं चौराहा व तिराहों पर चुना छिड़काव कराये जाने हेतु श्री रामानन्द त्यागी क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा वैरिकेंटिंग करायें जाने हेतु श्री अरुण कुमार अवर अभियन्ता को निर्देश दिये गये। श्री कुवंरपाल अवर अभियन्ता जल को सभी मोबाइल टायलेट को पूर्णतः साफ रखते हुये तीर्थयात्रियों की सुविधार्थ उपयोग किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थलों, तिराहा व चौराहों पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाये। ठा0 बांकेबिहारी मन्दिर को जाने वाले मुख्य मार्गा पर नगर निगम द्वारा अस्थाई जूता घरों की व्यवस्था की जायेगी। सप्त देवलयों के आस-पास एवं सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग पर आवारा गौवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया जाये, जिससे आने वाले श्ऱद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। श्री राजेश रावत, प्रकाश प्रभारी को निर्देश दिये गये कि वृन्दावन के प्रमुख घाटों केशीघाट, देवराहा बाबा घाट व चीरघाट एवं वृन्दावन नगर में विशेष प्रकाश व्यवस्था करायी जाये तथा प्रमुख घाटों पर महिला स्नानार्थियों हेतु अस्थाई चेन्जिंग रुम बनाये जाये। साथ ही वार्ड नं0-70 में विशेष सफाई कराये जाने हेतु बी0बी0जी0 कम्पनी के प्रतिनिधि श्री सचिन का निर्देश दिये गये एवं सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में आगामी पर्वो तक  अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जायें तथा सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में 150 मीटर पर डस्टबिन लगाये जाने के निर्देश दिये गये। अपर नगर आयुक्त महोदय द्वारा वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में अवैध कच्चे व पक्के निर्माण को अतिक्रमण मुक्त कराया जायें। आगामी पर्वों तक नगर निगम की टीम द्वारा अनवरत रुप से प्रतिदिन अतिक्रमण अभियान चलायें, जिससे बाहर से आने वाले श्ऱद्धालुओं परिक्रमार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। 

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने