*कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया विकासखंड पचपेड़वा में ग्राम पंचायत भगवानपुर खादर में फ्री वाई फाई सुविधा का उद्घाटन तथा ग्राम खाखादई में किया पेयजल योजना का निरीक्षण*
*कलेक्ट्रेट सभागार में किया योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
दिनांक- 22 मई 2022
कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान विकासखंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत भगवानपुर खादर में पंचायत भवन में फ्री वाईफाई सुविधा का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फ्री वाईफाई सुविधा से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र एवं अन्य लोगों को लाभ मिलेगा।
इसके बाद कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा विकासखंड पचपेड़वा के ग्राम खाखादई में हर घर जल योजना के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को पेयजल परियोजना में तेजी लाए जाने का निर्देश। तत्पश्चात उन्होंने विकासखंड बलरामपुर में ग्राम पंचायत बिजलीपुर में टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना में भूमि अधिग्रहण करते हुए सभी डीपीआर बनाए जाने का निर्देश दिया एवं निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं में तेजी लाए जाने का निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया। अमृत सरोवर योजना में प्रत्येक ब्लॉक पर वृहद स्तर पर 3 सरोवर बनाए जाने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव/कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा पंचायत भवन,ओडीएफ प्लस,बहुउद्देशीय पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

इस अवसर पर निदेशक पंचायती राज विभाग अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,  अखिलेश प्रताप सिंह, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक व अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने