औरैया // थाना क्षेत्र बेला में गुरु पूर्णिमा के दिन तिर्वा-औरैया मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ की बजह से घंटों लगा रहा जाम पांच घंटों तक लगे जाम में हजारों श्रद्धालु धूप में परेशान रहे बड़े वाहनों को बेला में रोकने के बाद यातायात सामान्य हो सका बुधवार को गंगा स्नान के लिए कन्नौज, औरैया, कानपुर, फर्रुखाबाद जाने के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं का आवागमन तिर्वा- औरैया मार्ग पर बढ़ गया वहीं, तिर्वा के अन्नपूर्णा देवी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी दूर-दूर से पहुंचने लगे देखते ही देखते नौसारा गांव से लेकर बेला के मुख्य चौराहे तक वाहनों का काफिला जाम में फंस गया बड़े व भारी वाहनों के जाम में फंसने से स्थिति और गंभीर हो गई पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खुल गई हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने तिर्वा, कन्नौज जाने वाले भारी वाहनों को बेला कस्बे से पहले रोकना शुरू कर दिया दोपहर एक बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि जल्दबाजी में कुछ वाहन आड़े-तिरछे होकर फंस गए थे इधर रूट पर गाड़ियां अधिक होने के कारण जाम लगा भारी वाहनों को रोकने के बाद यातायात सामान्य कर हो गया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने