संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या,

नगर महापौर ने अधिकारियों के साथ मणि पर्वत परिसर का किया निरीक्षण । 

 सावन के मेले में  महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मणि पर्वत मेला परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों पर जलभराव व गड्ढे, जर्जर सड़क व गंंदगी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। महापौर ने कहा कि पूरे मेला परिसर को समय समय से साफ-सुथरा किया जाए और गड्ढों को तुरंत भरा जाए, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। मणि पर्वत पर चढ़ने के लिए निर्मित सीढ़ी की जल्द सफाई के साथ सीढ़ी के आसपास निकट जो जगह-जगह ईंट-पत्थर जमा हुए मिले उनकी भी साफ़ सफाई पर ध्यान देना होगा। महापौर ने नगर निगम के निर्माण विभाग व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को मेला परिसर की अव्यवस्था को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। मेला परिसर में जगह-जगह कूड़ा दान रखने, जलभराव को तत्काल समाप्त करने और स्थायी समाधान खोजने काे कहा।   महापौर ने रोस्टर से सरयू तट नयाघाट, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर मंदिर सभी जगहों पर साफ़ सफाई करने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। 
31 जुलाई को कजरी तीज के पर्व के दिन से रामनगरी का सावन झूला प्रारंभ होता है। इसी दिन मणि पर्वत पर यहां के प्रत्येक मंदिराें के अराध्य को झूला झूलाने के लिए लाते  हैं। यहीं से झूलोत्सव की शुरुआत होती है। हर साल मणि पर्वत पर यह भव्य मेला लगता है। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री, भाजपा नेता बाबूराम, निगम के साथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कमलजीत सिंह, सहायक अभियंता आरके तिवारी, चंद्रपाल मौर्या,, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा, देवर्षिराम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने