बाँदीकुई :- श्री राधेकृष्ण नवयुवक मंडल द्वारा बांदीकुई जंक्शन पर निःशुल्क जल सेवा का समापन मजदूर संघ कार्यालय में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि बाँदीकुई रेलवे स्टेशन अधीक्षक उमेश शर्मा, मजदूर संघ के प्रवीण चौहान एंव युवा व्यवसायी अरविन्द सिंह रहे | 
बाँदीकुई रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा ने अवगत कराया कि ये निःशुल्क जल सेवा पैंतालीस दिनों तक चली, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन रोवर क्रू, राजकीय महाविद्यालय, बी.एन. जोशी राजकीय विद्यालय और बालिका राजकीय विद्यालय आदि स्काउट/गाइड व रोवर/रेंजर द्वारा निस्वार्थ सेवाभाव के साथ भीषण गर्मी में रेलयात्रियों की प्यास बुझाई गई |
यात्रियों द्वारा स्काउट/गाइड एंव श्री राधेकृष्ण नवयुवक मंडल की इस जनसेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की गई |
श्री राधेकृष्ण नवयुवक मंडल बाँदीकुई द्वारा स्काउट्स व गाइड्स एंव रोवर्स व रेंजर्स को जल सेवा प्रशंसा प्रमाण पत्र एंव उपहार देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश यादव एंव समाजसेवी विकास छाबड़ा व भगवान सहाय बैरवा द्वारा रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, सीनियर रोवरमेट योगेश कुमार गोठवाल, रोवरमेट अंकित सैनी, जीतू राम बैरवा, अमर सिंह मीणा, अमन बैरवा, करण रैसवाल, दीपक कुमार बैरवा, सौरभ नागर, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, बबलू राम बैरवा, अमन तिवारी, नवल सिंह गुर्जर, मुनेश मेहरा, पुष्पेक सैनी, सचिन नागर, राकेश प्रजापत, शुभम रैसवाल, संजय प्रजापत, उदय महावर, टीना टांक, योगिता मेहरा, नेहा शर्मा, राजकुमारी, संजय कुमार बैरवा, ज्योति, प्रियंका नागर, कविता सैनी, निशा मीणा और संजय जाटव आदि को वर्ष 2022 का जल सेवा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने