न्यूज रणजीत जीनगर
 जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित सात दिवसीय कब  एवं स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स आनंदवन गोधाम पथमेड़ा सांचौर में आयोजित किया जा रहा है, गुरुवार को प्रात कालीन ध्वजारोहण श्रीमती रामेश्वरी विश्नोई प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथमेड़ा ने किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं भी पूर्व में गाइड  कैप्टन  बेसिक कोर्स किया है, आज मुझे बहुत अच्छा लगा कि जिले का कब, स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स यहां सांचौर पथमेड़ा में आयोजित किया जा रहा है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप विद्यालय में  स्काउट की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करेंगे, सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने शिविर से संबंधित गतिविधियों से जानकारी दी उन्होंने कहा कि स्थानीय संघ सांचौर चितलवाना चितलवाना में करीब सो अध्यापक को ने स्काउट गाइड की बेसिक कोर्स प्राप्त किया है जिसमें आगामी आने वाले कई वर्षों में स्काउट गाइड की गतिविधियां संचालित हो सकेगी,  लीडर ट्रेनर छगनलाल एवं  शंकर सिंह दहिया ने प्रातः कालीन सेसन में स्काउटिंग के उद्देश्य, नियम प्रतिज्ञा, सेल्यूट हाथ मिलाना, आदर्श वाक्य, ड्यूटी चेंज करना, स्काउट गाइड संगठन का इतिहास आदि का प्रशिक्षण दिया गया, इस अवसर पर लादूराम भादू बुधराम गैलरी ने शिविर व्यवस्थाओं में सहयोग दिया इस शिविर में धीराराम पुरोहित, मंजी राम राणा, कानाराम पारीक, रूपा राम चौहान, हरी राम विश्नोई आधी प्रशिक्षण दे रहे हैं,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने