अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। "' Nation Doctors Day " - राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस  "के अवसर डीपीएमआई- हसंवर -बद्री नमिता कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस (DPMI - Hanswar BADRI NAMITA COLLEGE OF NURSING AND PARAMEDICAL SCIENCE) डाक्टर्स को सम्मानित किया गया ।      
 इस मौके पर डीपीएमआई- बद्री नमिता कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस हसवर के चैयरमेन वैभव मिश्र ने बताया की हर साल नेशनल डॉक्टर्स डे की अलग-अलग थीम होती है. साल 2022 के लिए, राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की थीम 'फैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंट लाइन' है.  वैभव मिश्र ने बताया कि    
इस दिन को पहली बार साल 1991 में मनाया गया था और तबसे हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मनाया गया था. बीसी रॉय प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक होने के साथ-साथ एक सम्मानित डॉक्टर भी थे, जिन्हें 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. 
डॉ बीसी रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 में हुआ था. इनका निधन भी 1 जुलाई, 1962 में हुआ था. इसलिए 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाते हैं.
   नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर वैभव मिश्र के द्वारा चिकित्साधिकारी डा॰ मार्कण्डेय , पूर्व चिकित्साधिकारी डा. राजमणि मिश्र , डा॰ ओम प्रकाश त्रिपाठी, डा ॰ आशीष , डा॰ पंकज , डा॰ ऊपिका मिश्रा - जीवन ज्योति हास्पिटल, आदि डाक्टर्स को चिकित्सा के क्षेत्र मे विशेष योगदान देने के लिये प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने