जौनपुर। निपुण लक्ष्य को जन आंदोलन बनाएं- डॉ गोरखनाथ पटेल

प्रशिक्षण में बीएसए ने बढ़ाया हौसला, दिए टिप्स, जौनपुर के शिक्षकों में है अद्भुत क्षमताएं और लगन शीलता

जौनपुर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का समापन डायट परिसर सभागार में बुधवार को  हुआ। प्रशिक्षण समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ड़ॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हमें निपुण लक्ष्य को जनांदोलन का रूप देना है। प्रशिक्षण कोई किसी भी प्रकार का हो उसे सही मायने में दिल में उतारने की जरूरत है। जिससे पूरी तैयारी के साथ हम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। बीएसए डॉ पटेल ने जिले के सभी शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस जिले के शिक्षकों में अद्भुत क्षमता है। यही वजह है कि जौनपुर प्रदेश में हमेशा खुद को अग्रणी साबित करने में अव्वल रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने पर  विशेष चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डायट प्राचार्य  डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा प्रशिक्षण में सीखे गए सिद्धांत  अच्छी तरीके से शिक्षकों तक पहुंचाएं। जिससे कि प्रशिक्षण प्रासंगिक हो सके। उन्होंने अपने काव्य शैली से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी एआरपी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल व डायट प्राचार्य श्री यादव ने सँयुक्त रूप से प्रदान किया। सभी को निपुण लक्ष्य की एक-एक प्रति प्रदान कर प्रेरित किया गया, कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह, रविंद्र यादव, एसआरजी कमलेश यादव, डॉ अखिलेश सिंह, ए आर पी प्रशांत मिश्र, राजू सिंह, सुजीत सोनकर, डॉ मनोज सिंह, श्रीश  दुबे, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, अशोक राजभर, अभिनव मिश्रा, सीनिध सिंह, गिरीश सिंह, देवेंद्र दुबे, अमरेंद्र सिंह सहित सभी ए आर पी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एस आर जी अजय मौर्य ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने