वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम में अधीक्षण अभियंता (एसई) तैनात रह चुके राधेश्याम प्रसाद के खिलाफ सरकारी दायित्व निभाते हुए जीवन बीमा कराने की शिकायत विजिलेंस महानिदेशक से हुई है। महानिदेशक ने विजिलेंस की क्षेत्रीय इकाई व जिला प्रशासन को शिकायत की जांच कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने शिकायत की जांच एडीएम सिटी गुलाब चंद को सौंपी है। एडीएम सिटी ने एसई को नोटिस जारी करते हुए 28 जुलाई तक जवाब मांगा है। अधीक्षण अभियंता वर्तमान में सिद्धार्थनगर में इसी पद पर तैनात हैं।

बनारस के कमलेश राय ने मई में महानिदेशक विजिलेंस को पत्र भेजकर शिकायत की है कि अधीक्षण अभियंता राधेश्याम प्रसाद पत्नी के नाम पर एलआईसी का बीमा कराते हैं। उन्होंने नौकरी की धमकी देकर कार्यालय के कई अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों का बीमा कराया है। बीमा कम्पनी के जरिए कई बार पत्नी के साथ विदेशों की यात्रा कर चुके हैं। इसमें पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी उनकी मदद करते हैं। अभियंता ने सरकारी पद का दुरुपयोग किया है, जो भ्रष्टाचार के दायरे में आता है। डीजी ने क्षेत्रीय अधिकारियों से शिकायत की जानकारी देते हुए जांच का निर्देश दिया। विजिलेंस ने प्रकरण से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने एडीएम सिटी को जांच सौंपी है। एडीएम सिटी गुलाब चंद ने बताया कि एसई को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। इस बारे में अधीक्षण अभियंता राधेश्याम ने बताया कि मुझे जांच के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई नोटिस जारी हुई है तो उसका जवाब दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने