*डीआईजी से कब्जा रोकने और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की फरियाद*
                                                                     *अयोध्या*

तारापुर जनपद के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव निवासी एक दिव्यांग महिला ने बुधवार को डीआईजी को फरियाद देकर अवैध कब्जा रोकने और रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की मांग की है।
फरियाद में दिव्यांग महिला अंशु पांडेय पत्नी श्याम नारायण का कहना है कि उसके नशेड़ी और नासमझ पति को विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने पट्टीदार जिला मुख्यालय ले गये और रूपया तथा शराब का लालच देकर धोखे से 23 जून को घर का बैनामा करा लिया। एक माह बाद 22 जुलाई को जेसीबी लेकर मकान ढहाने पहुंच गये। विरोध किया तो गली-गलौच करते हुये जेसीबी चढाकर मार डालने की धमकी दी। गांव वालों के बीच बचाव पर वापस गये। अगले दिन सुबह फिर से मकान पर कब्जे का प्रयास किया और हमलावर हो गये । मौके पर पुलिस के पहुंचने से चले गये। दिव्यांग महिला का आरोप है कि थाने पर शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी तथा 4 वर्ष की बच्ची के पास इस मकान के अलावा कोई सहारा नहीं है। ऐसे में जान-माल की रक्षा करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवा विपक्षी के खिलाफ कारवाई की जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने