रेलवे क्रॉसिंग के पास विद्युत केबल कट जाने से विद्युत आपूर्ति का दंश झेल रहे कस्बेवासी 

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अम्बेडकरनगर। अकबरपुर उपकेंद्र के 11 केवीए पोषक कंपोजिट फीडर की बाधित बिजली आपूर्ति शहजादपुर और अकबरपुर उपकेंद्र से जोड़ कर जुगाड़ के सहारे बहाल करने का दावा पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने किया है, लेकिन 30 हजार उपभोक्ताओं की पीड़ा नहीं समझ रहा है। मुहल्ले वासियों को जो बिजली मिली है, उससे घरों का अंधेरा भी दूर नहीं हो सका है। वोल्टेज इतना लो है कि पंखे के ब्लेड घूम रहा है, लेकिन उससे हवा नहीं मिल रही। स्थिति यह है कि घरों में लगा सबमर्सिबल नहीं चल रहा है। मुहल्ले वासियों को सरकारी हैंडपंप से पानी ढोना मजबूरी बना है। गत सोमवार को अकबरपुर जंक्शन के पास पश्चिम केबिन के पास रेलवे लाइन के नीचे से गुजरी बिजली आपूर्ति की केबल लाइन दोहरीकरण कार्य में जेसीबी से खोदाई के दौरान कट गई थी। यह समस्या माह में दूसरी बार हुई है। केबल कटने से शाहजादपुर आंशिक, मीरानपुर, जोहडीह, मुरादाबाद, जोलहिया, गांधीनगर सहित 12 मुहल्ले के लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई। शिकायत के बाद पावर कारपोरेशन के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे, लेकिन वे आरोप -प्रत्यारोप में लगे रहे। इस बीच मुहल्ले वासियों की समस्या का हल नहीं निकला। हालांकि समस्या के निदान के लिए अधीक्षण अभियंता ने तत्काल केबल बदलने में आने वाले खर्च का आगणन बनवाकर पावर कारपोरेशन के चीफ के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया। अभी तक बजट पास नहीं हो सका है। अधीक्षण अभियंता अम्बा प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि इस समस्या का निदान के लिए रेलवे और विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता चल रही है। बोले नागरिक : मुरादाबाद निवासी बरकत अली ने बताया कि रेलवे क्रासिंग के पास बिजली की केबल कट जाने के बाद शहजादपुर से बिजली आपूर्ति विभाग दे रहा है, लेकिन वोल्टेज इतना लो रहता है कि उपकरण ही नहीं चल पा रहे हैं। इसी मुहल्ले के राजेश यादव ने बताया कि पिछले पांच दिनों से बिजली की किल्लत है। पानी तक नहीं मिल पा रहा है। दैनिक कार्य भी प्रभावित है। यही हाल अन्य मुहल्लों की भी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने