जमालपुर... मिर्जापुर जनपद के जमालपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कयमा में बीते दिन आकाशीय बिजली के चपेट में आने से निशा बियार जो खेत में धान की रोपाई कर रही थी उम्र 35 की मौत हो गई जिसकी 2 पुत्र काशी विश्वनाथ बियार एवं शंभू कैलाश बियार तथा एक पुत्री सुनैना बियार है। इस घटना के बाद पूरे ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र के अगल-बगल के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई सूचना मिलने पर आज सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ आर एस पटेल गांव पहुंचे परिवार जनों से मुलाकात किया तदोपरांत परिवार की स्थिति परिस्थिति जानकर मृतका के बच्चों को शिक्षा के लिए गोद लिया तदोपरांत जमालपुर ब्लाक के  डोहरी गांव पहुंचे जहां पर बीते सोमवार को ही आकाशीय बिजली के चपेट में आने से शशिकांत पटेल की मृत्यु हो गई। मृतक को एक बच्चा अनंत पटेल उम्र 8 वर्ष है डॉ आर एस पटेल ने उनके पुत्र को भी शिक्षा के लिए गोद लिया उन्होंने बताया कि चूंकि शशिकांत परिवार के मुखिया थे और उनके न रहने पर बच्चे की शिक्षा प्रभावित ना हो इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चे को शिक्षा के विषय में कोई समस्या ना हो।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कयमा दयाराम पटेल जी, धारा ग्राम प्रधान एवं जमालपुर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष राणा सिंह पटेल जी, रेडुपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधिअनिल पटेल जी ,विशुनपुरा ग्राम  प्रधान ,  सियाराम पटेल जी, रामलाल पटेल,गोविंद पटेल जी, डा अरविंद पटेल जी,डा विनोद पटेल जी समेत दर्जनों सम्मानितगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने