*फैजाबाद बार एसोसिएशन चुनाव, 36 प्रत्याशी मैदान में*

🖌️🖌️🖌️


अयोध्या- फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या के वार्षिक चुनाव 2022- 23 के लिए वैध पाए गए प्रत्याशियों में से एक भी प्रत्याशी ने बुधवार को नाम वापसी के दिन अपना पर्चा वापस नहीं लिया। इससे चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है अब 10 पदों के लिए हो रहे बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 36 प्रत्याशी मैदान में हैं।

28 जुलाई को होने जा रहे बार एसोसिएशन के चुनाव में 2101 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। मतदान के दूसरे दिन 29 जुलाई को आचार्य नरेंद्र देव सभागार में मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन श्रवण कुमार मिश्र व रिटर्निंग ऑफिसर सुशील कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार को नाम वापसी के दिन एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। चौबे ने बताया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अशोक कुमार पाण्डेय, राजेंद्र प्रताप सिंह, कालिका प्रसाद मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पारसनाथ पांडेय, अवधेश कुमार त्रिपाठी, इंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्ला राम सुभावन, राकेश त्रिवेदी व प्रभाकर पाण्डेय, उपाध्यक्ष पद पर अंजनी कुमार त्रिपाठी उर्फ प्रभु जी, चंद्रभान सिंह, देवकीनंदन त्रिपाठी व रामकुमार यादव चुनाव मैदान में हैं।

महामंत्री के पद पर चार प्रत्याशियों सूर्य नारायण सिंह, शैलेंद्र कुमार जायसवाल, विपिन कुमार मिश्र व भागवत प्रसाद पांडे हैं। संयुक्त मंत्री प्रथम के पद पर तीन प्रत्याशियों में प्रमोद शंकर पाण्डेय, संतोष कुमार वर्मा, राजेश कुमार तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं। संयुक्त मंत्री द्वितीय के पद पर तीन प्रत्याशी विवेक कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार पांडे व जय प्रकाश पाल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने