मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत  30 जुलाई 2022 को आईटीआई  लखनऊ में रोजगार मेला का होगा आयोजन


लखनऊ: 29 जुलाई, 2022
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के  अन्तर्गत  30 जुलाई 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु व रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें 35 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी।
 एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र आई0टी0आई0 राजकीय अथवा निजी आई0टी0आई0 से पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे भी रोजगार दिवस में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।
 आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बताया कि आने वाली 35 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन  7000 से 25000 रुपए तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते है। विशेष जानकारी हेतु प्लेसमेंट अनुभाग मोबाइल नं0- 6307950349, 8840249536, 7408941934 एवं 6387812106 पर कॉल किया जा सकता है।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने