बलरामपुर। बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर में  27 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार प्रबंधकीय विवाद का पटाक्षेप हो गया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर बी के सिंह एवं प्रबंधक पद हेतु प्रो0 राजेश कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। 
      विदित हो कि  बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति 1995 में भंग हुई थी जिसको लेकर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में मामला लंबित चल रहा था। प्रबंधकीय विवाद का  माननीय उच्च न्यायालय एवं डिप्टी रजिस्टार चिट फंड सोसायटी अयोध्या द्वारा निस्तारण हुआ। इसके उपरांत  दिनांक 25/06/22  को जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंदराम के निर्देशन में बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज परिसर में चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा एवं पर्यवेक्षक  डॉ चन्दन पाण्डेय की देख-रेख में सम्पन्न हुए चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्रबंध समिति चुनाव में बी के सिंह को अध्यक्ष, डॉ श्रीनिवास शुक्ल उपाध्यक्ष चुने गए।  वहीँ प्रबंधक पद पर प्रो0 राजेश कुमार सिंह, सह प्रबंधक हेतु विश्वमोहन तथा प्रदुम्न सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम द्वारा 19 जुलाई को नवनिर्वाचित प्रबंधक प्रो0 राजेश कुमार सिंह के हस्ताक्षर प्रमाणित होने के पश्चात प्रबंधक प्रो0 सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने