मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मंत्री स्व0 श्री लालजी टण्डन की
पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

श्री लालजी टण्डन लखनऊ की एक पहचान थे: मुख्यमंत्री

लखनऊ के विकास और लखनऊ के माध्यम से प्रदेश को एक
पहचान दिलाने के लिए श्री टण्डन ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया

श्री लालजी टण्डन श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अनन्य सहयोगी थे

टण्डन जी ने पार्षद से लेकर राज्यपाल के पद तक 05 दशक से
भी अधिक समय की अपनी यात्रा को कुशलतापूर्वक पूर्ण किया

 लखनऊ: 21 जुलाई, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बिहार व मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व0 श्री लालजी टण्डन की पुण्यतिथि पर आज यहां हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री लालजी टण्डन लखनऊ की एक पहचान थे। लखनऊ के विकास और लखनऊ के माध्यम से प्रदेश को एक पहचान दिलाने के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित किया था। वह सभी राजनीतिक दलों के प्रिय थे। अपनी सहज, सरल एवं संवेदनशील दृष्टि के कारण उन्होंने सभी को अपने साथ जोड़ा था। टण्डन जी ने प्रदेश के कई मुख्यमंत्रियों के साथ कार्य किया। उन्होंने प्रदेश शासन के कई विभागों का नेतृत्व किया। टण्डन जी श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अनन्य सहयोगी थे। अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने प्रयास किये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री लालजी टण्डन की स्मृतियां हर उम्र के लोगों के साथ आज भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अपनी स्मृतियों को ‘अनकहा लखनऊ’ पुस्तक के माध्यम से समाज को देने का प्रयास किया था। टण्डन जी ने पार्षद से लेकर राज्यपाल के पद तक 05 दशक से भी अधिक समय की अपनी यात्रा को कुशलतापूर्वक पूर्ण किया था। उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनकी स्मृतियों को जीवन्त बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार तथा नगर निगम द्वारा उनकी पहली पुण्यतिथि पर इस भव्य प्रतिमा की स्थापना की गयी थी।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, विधायक श्री आशुतोष टण्डन, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने