जौनपुर। सपनों को लगे पंख, ग्रामीणों की उम्मीदों ने भरी उड़ान


जौनपुर। रविवार की सुबह प्रत्येक ग्राम पंचायत में योगी सरकार द्वारा एक बारात घर एवं एक अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का समाचार छपा तो विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। क्यूंकि अब उनमें उम्मीद जग गई है कि उनके 4 वर्ष पुराने सपने को जमीनी स्तर पर साकार होने का समय आ गया है। गांव के शुरुआत में सड़क के दोनों किनारे की जमीन जिस पर 1989 से मेले का आयोजन होता आया है चूंकि मेला वर्ष में केवल 1 दिन लगता है  शेष समय जमीन खाली पड़ी रहती थी। मेले आयोजन के साथ-साथ गांव के युवाओं ने  इसी परिसर के एक हिस्से में शादी - विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिये एक सामुदायिक भवन बनाने और अतिक्रमण से इस जमीन को बचाने के लिए लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए युवाओं ने ग्रामीणों से चन्दा एकत्रित करके चहारदीवारी का निर्माण करवाया था तथा 30 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सांसद रामचरित्र निषाद ने इस परिसर में सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास भी किया था और इस परिसर के लिये दो सोलर लाइट एवं एक हैण्ड पम्प भी सांसद निधि से दिया तथा सामुदायिक भवन के लिए आर्थिक सहयोग के लिये सांसद निधि से गाइड लाइन के अनुसार सहयोग का भी आश्वासन भी दिया था। फिर लोकसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण बदल गये और इस दिशा में तभी से कोई कार्य नहीं हो सका। अब चार वर्ष बाद योगी सरकार के ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में बारात घर एवं अन्त्येष्टि स्थल के लिये क्रमशः 30 लाख एवं 24.36 लाख का प्रस्ताव तैयार होने की खबर से ग्राम प्रधान सरोज सिंह सहित ग्रामीण गदगद हैं। ग्राम प्रधान सरोज सिंह का कहना है कि ग्रामीण इलाकों की पुरानी आबादी वाले क्षेत्रों में अब पर्याप्त जमीन नहीं है जिस कारण सक्षम ग्रामीण मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर तथा जौनपुर में मांगलिक कार्यक्रमों के लिये गेस्ट हाउस बुक कराते हैं जिसके लिये उन्हें एक से तीन लाख रुपए तक अदा करना पड़ता हैं। ग्रामीण स्तर पर ऐसी सुविधा हो जाने से अमीर- गरीब सबको समान रूप से लाभ मिल सकेगा। आपको बताते चलें कि इस दिशा में पिछली मायावती सरकार ने नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों एवं नाम मात्र की गिनी चुनी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन के नाम से मांगलिक कार्यक्रम स्थलों का निर्माण कराया था। किन्तु अब जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से ऐसा निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव तैयार किया है तो प्रत्येक ग्राम पंचायत की जनता को समान रूप से इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। तेजी से बढ़ती जनसंख्या के लिये आगामी वर्षों में इन स्थलों की प्रासंगिकता और बढ़ती जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने