न्यूज रणजीत जीनगर
 सिरोही - सिरोही शिवगंज राष्ट्रीय राज मार्ग पर सिरोही नगर प्रवेश द्वार हवाई पुल  के किनारे पडे कोलतार में गो माता डूब गई ।जिसे बडी मुश्किल से बचाकर गो शाला पहुंचाया । विद्यालय में ड्यूटी पर जा रहे गो भक्त शिक्षक गोपालसिंह राव ने बताया कि सड़क मरम्मत करने वालों ने सड़क के किनारे कोलतार को उडेल दिया ।गड्ढों में भरे कोलतार  से पशुओं का जीवन संकट में है । ।इसी कोलतार में एक गो माता गले तक डूब कर मृत्यु का इतंजार कर रही थी ।ऐसे में महाराष्ट्र का पर्यटन दल उस गो माता के लिये वरदान बनकर आया ।बस यात्रियों में एक पर्यटक की नजर कोलतार में फंसी गो माता पर पडी ।उसने सहयात्रियों को गाय की स्थिति बताई तो सब गो माता को बचाने में लगे ।कोलतार में आकंठ डूबी गो माता को बडी मशक्कत बाहर निकाला ।राव ने बताया कि ललित पुरोहित सांचोर ने गाय से कोलतार साफ करने के लिये एक कनस्तर डिजल उपलब्ध कराया ।शिक्षक गोपालसिंह ने घटना की जानकारी पीएफए सचिव अमितसिंह दिओल तथा टोल प्लाजा बागसीन को दी ।पर्यटन दल ने सुरक्षित निकाली गो माता को टोल प्लाजा बागसीन की टीम  ने गाय को सुरी प्रेम जीव रक्षा केन्द्र संस्थान परलाई बामनवाडजी पहुँचाया ।गो भक्त राव ने एल एण्ड टी के प्रशासन से सड़क के किनारे कोलतार नहीं उडलने की मांग की ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने