उतरौला (बलरामपुर) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी को ई डी द्वारा बार बार परेशान करने व अग्निपथ योजना जो युवा हितों के साथ खिलवाड़ है इस योजना को वापस लेने को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सौंपा।
        दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा बार बार परेशान किया जा रहा है जो लोकतंत्र के हितों के विरूध्द है।राहुल गांधी को 2012के एक मामले में जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है जिसके विरूध्द दिल्ली व देश के क‌ई अन्य स्थानों पर कांग्रेस नेताओं द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है।केंद्र सरकार द्वारा युवा हितों के खिलाफ लाई ग‌ई अग्निपथ योजना जिसका राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। क‌ई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन तोड़ फोड़ व आगजनी भी की ग‌ई है जो निंदनीय है। जिससे राष्ट्रीय संपत्ति को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस योजना को वापस लिए जाने के संबध में महामहिम से अनुरोध है कि देश के युवाओं के विरूध्द लाई ग‌ई अग्निपथ योजना वापस लेने हेतु केंद्र सरकार को तथा राहुल गांधी को विला वजह बार बार तलब करके परेशान किए जाने के प्रकरण पर आवश्यक दिशा निर्देशन किया जावे।इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता मारकण्डेय मिश्र,सअद अशरफ खां,डा0हामिद खलीलुल्लाह,महमूद खां,भीष्म सिंह ,राम सूरत एडवोकेट समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने