मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। समर कैंप में बच्चों ने किया समय का सदुपयोग, सीख रहे नृत्य-


मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। कस्बे में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बच्चों की गर्मी की छुट्टी में समय का सदुपयोग हो सके जिसके लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों को नित्य सिखाया जा रहा है। जिसमें बच्चों ने डांस ,पियानो, हारमोनियम, स्विमिंग, सिगिग व गिटार आदि का प्रशिक्षण ले रहे हैं। समर कैंप में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने बताया कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि स्कूली बच्चे सहित क्षेत्र की प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें निखारना है। स्कूल से प्रशिक्षित कई बच्चे ने टीवी शो तक अपनी यात्रा पूरी की है। समर कैंप में नन्दनी ,गौरी,रिद्धी,आयूषी,जिया,जानवी,शगुन,नव्या,विधि, आरोही , सिद्धी व अधिया आदि बच्चों  ने नृत्य व क्लासिकल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। डांस  समर कैंप में नृत्य व गायन का प्रशिक्षण कोरियोग्राफर पवन कुमार दे रहे हैं। इस मौके पर प्रिंसिपल रमेश मिश्रा,रंजीत गुप्ता, सुभाष मिश्रा व संदीप आदि ने सहयोग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने