जौनपुर। बारिश से खेत खलिहान जलमग्न

जौनपुर। गरज-चमक के साथ बीती रात हुई बारिश से धरती तर हो गई। खेतों में पानी भरने से धान की खेती करने वाले प्रसन्न हैं। जगह-जगह सड़कों पर जलभराव से आवागमन में दिक्कत हुई। बारिश के दौरान बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। लोकल फाल्ट के कारण शहर के कई मोहल्लों में पूरी रात बिजली गुल रही। रात में बारिश शुरू हुई, सारी रात मेघ रुक-रुककर बरसते रहे। ठंडी हवा के साथ बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई। आठ बजे सवेरे बारिश रूकने पर जन जीवन सामान्य हो सके। दोपहर में फिर बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। कई अन्य इलाकों में भी जलनिकासी व्यवस्था की बदहाली से लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। कई घंटे तक रिमझिम बरसात हुई, इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई। वहीं दूसरी ओर अनेक स्थानों पर बरसाती पानी की निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे शहर में पानी ही पानी हो गया। शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद बारिश ने आमजन को राहत पहुंचाई है। दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। सूर्य के दर्शन बुधवार को नहीं हुए। जिससे आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश होने के कारण दर्जनों स्थानों  रोड पर बारिश का पानी जमा हो गया। मौसम में आए बदलाव के बाद लोग खेतों की सार संभाल करते नजर आए तथा फसल बुवाई की तैयारियों में जुट गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने