बदलापुर/जौनपुर। मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

बदलापुर,जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुशहा द्वितीय गांव में संचालित एक्सीलेंट ट्यूटोरियल्स मे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर डॉ रमेश गुप्ता ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डायरेक्टर सर ने बताया कि यह कोचिंग संस्था बदलापुर क्षेत्र की सबसे बेहतरीन संस्था है। यह परिणाम बच्चो के साथ साथ हमारे अध्यापकों का परिश्रम भी है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में संस्था में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रियांशु प्रजापति ने कहा कि वह बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहते है। सत्यम गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे जबकि तीसरे स्थान पर काजल गुप्ता रही। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र गिरिजेश प्रताप गुप्ता ने कहा कि यह गुरुजन के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। दूसरे स्थान पर रही अपर्णा यादव डॉक्टर बनना चाहती है। रिया शुक्ला, अनामिका यादव एवं अर्पिता यादव को अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरिनारायण यादव सर, वीरेंद्र यादव सर, आर पी सर, आशीष गुप्ता, पवन विश्वकर्मा, हेमचंद्र यादव सर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने