जौनपुर। लूट की सूचना निकली फर्जी, पुलिस ने मोटर साईकिल को बरामद करते हुए लूट की फर्जी घटना का किया अनावरण-

जौनपुर। थाना क्षेत्र बक्शा पर लूट की सूचना निकली फर्जी, पुलिस ने मोटर साईकिल को बरामद करते हुए लूट की फर्जी घटना का किया अनावरण। थानाध्यक्ष बक्शा ओम नारायण सिंह द्वारा मंगलवार को समय करीब 21.00 बजे आवेदक नीरज उपाध्याय पुत्र रामबचन उपाध्याय निवासी ग्राम मलिकानपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर द्वारा सायं 19.30 बजे नौपेड़वा बाजार से अपने घर मोटर साइकिल पल्सर वाहन संख्या यूपी 62 बीएल 0705 से जाते समय रास्ते में लखनीपुर के पास दो अज्ञात लूटेरो द्वारा मोटर साइकिल रोक कर पिछे से सिर पर ईंट से चोट पहुंचाकर आवेदक की मोटर साइकिल तथा मोबाईल फोन लूट जाने सम्बन्धित लिखित तहरीर थाना स्थानीय दी गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल आवेदक का मेडिकल मुआयना तथा चोट के इलाज हेतु सीएचसी नौपेड़वा भेजते हुए घटना स्थल पर जांच के क्रम में पुलिस टीम पहुंची। घटना स्थल के आस पास उपलब्ध ब्यक्तियो से जानकारी की गई, जिनके द्वारा घटना के सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रकट किया गया, तत्पश्चात सीसीटीवी फूटेज, इलेक्ट्रानिक्स व धरातलिय सूचना के आधार पर घटना पूर्णतया फर्जी पाई गई। इस सम्बन्ध में आवेदक से गहन पूछताछ की गई तो हिला हवाली करने लगा, जब कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै अपने गांव और कुछ आस पास के  लोगो से काफी धनराशी उधार के रुप में लिया हूं, तगादे से तंग आकर कुछ लोगो को फसाने के लिये अपनी गाड़ी को बरगुदर पुलिया सिकरारा में झाड़ियो में छिपा दिया था। लूट की मिथ्या सूचना देने वाले आवेदक उपरोक्त द्वारा थाना सिकरारा क्षेत्र से पल्सर वाहन संख्या यूपी 62 बीएल 0705 बरंग काला बरामद हुआ। उपरोक्त के विरुद्ध मिथ्या सूचना देने के सम्बन्ध में 182 भा0द0वि0 की विधिक कार्यवाही की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने