खुटहन/जौनपुर। तीन प्रधानों व कथित पत्रकार पर मनरेगा में फर्जी भुगतान कराने के दबाव का आरोप

मनरेगा कर्मी ने चारों के खिलाफ थाने में दी नामजद तहरीर

खुटहन,जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय पर मनरेगा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात राहुल मिश्रा ने सोमवार की शाम थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि खुटहन विकास खंड के तीन प्रधानों व एक कथित पत्रकार के द्वारा उसके खिलाफ षड़यंत्र रचने के साथ साथ गाँव के विकास की आधी अधूरी पत्रावलियों पर फर्जी ढंग से सरकारी धन का भुगतान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है उक्त लोग कई बार ड्यूटी के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार भी कर चुके हैं। उनके साथ मिलकर कथित पत्रकार के द्वारा भी अवैध धन की मांग की जा रही है। मना करने पर इंटरनेट मीडिया पर खबरें छाप बदनाम कर देने के साथ साथ एससीएसटी में फंसा देने की धमकी दी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। श्री मिश्र का आरोप है बिगत एक वर्षो से उक्त लोगों के द्वारा मनरेगा के आधी अधूरी फाइलो के भुगतान को लेकर उसके ऊपर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। पहले तो फर्जी संगठन बनाकर उच्चाधिकारियो से शिकायत की गई। ज्ञात होने पर इन तीनों को छोड़कर बाकी सभी प्रधानो ने हलफनामा देकर आरोप लगाया कि संगठन के प्रस्ताव में उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है। बाद में यह संगठन स्वतः निष्क्रिय हो गया। प्रशासनिक स्तर पर फेल होने के बाद अब उनके द्वारा धमकी दी जा रही है। उक्त लोग स्थानीय निवासी होने के साथ साथ मनबढ़ किस्म के हैं। जिनसे जानमाल की सुरक्षा हेतु कर्मी ने थाने में गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। अभी मुकदमा नहीं लिखा गया है मामले की जांच पड़ताल करायी जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने