*बिजली विभाग अधिकारियों,अज्ञात ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज*


*अयोध्या*


बीते दिनों एक युवक की  हाईटेंशन तार छू जाने से बुरी तरह से झुलस जाने का मामला प्रकाश में आया है। वजह पावर कारपोरेशन अधिकारियों की लापरवाही बताया जा रहा है। घरवालों की तहरीर पर कारपोरेशन के अधिकारियों व अज्ञात ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज । 
        मामला जोरियम गांव का है। इस गाँव से होकर विद्युत उपकेंद्र खड़भडिया को जाने वाली एचटी लाइन का इंसुलेटर बीते शनिवार को टूट जाने से  हाईटेंशन लाइन का तार नीचे लटक रहा था इसी दौरान रविवार की सुबह गांव निवासी श्याम प्रकाश खेत की ओर जा रहे थे, तभी वह तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में घरवाले सीएचसी मिल्कीपुर ले गए, जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। वहां के डाक्टरों ने जान तो बचा ली लेकिन पीड़ित का एक हाथ व एक पैर काटना पड़ा।
  थाना प्रभारी कुमारगंज वीर सिंह ने बताया कि भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर अधिशासी अभियंता के अतिरिक्त एसडीओ संतोष कुमार व अज्ञात ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने