उतरौला(बलरामपुर) शनिवार को उतरौला शहर के राजा बाजार मोहल्ले में उपखण्ड अधिकारी उतरौला  इंजी.  प्रशांत शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध राजस्व वसूली अभियान चलाया गया ।  जिसके अन्तर्गत 54 बड़े बकायेदारों के संयोजन विच्छेदन तथा 153765.00 रुपये की राजस्व वसूली की गयी|
अवर अभियंता उतरौला प्रवेश कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान में एक मुश्त समाधान योजना चल रही है जिसके अन्तर्गत विद्युत बिलों पर अप्रैल-2022 तक लगने वाला ब्याज माफ किया जा रहा है साथ ही बताया गया कि बिना बिल भुगतान किये हुए केबिल जोड़कर विद्युत उपभोग करते हुए पाये जाने पर प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी यह अभियान आगे  भी जारी रहेगा| 
आज की चेकिंग टीम में राजकुमार वर्मा, चन्दन प्रजापति,मनमोहन शुक्ला,बरकतउल्लाह, सचिन,मो. आरिफ़, मो.उमर अन्य विद्युत कर्मी और मीटर रीडर्स उपस्थित रहे|
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने