प्रीतम शुक्ला की रिपोर्ट

ओबरा । गुरुवार को मिशन शक्ति फेज 4•0 के अंतर्गत जून माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन/ भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु ओबरा मार्केट से चार नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू ,महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी चोपन सुयश पांडे व मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव, उप निरीक्षक सुजीत सेठ,कांस्टेबल धनंजय द्वारा ओबरा मार्केट में होटलों, ढाबों दुकानों, बस स्टैंड का चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान ओबरा मार्केट से चार नाबालिग बालकों को बाल श्रम करते हुए पाए गए, बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित संचालकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य चाहा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, प्रथम दृष्टया सभी बालक नाबालिग प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम द्वारा सभी नाबालिग बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया साथ ही संबंधित नियोक्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने