अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न।सर्किट हाउस में बैठक हुई संपन्न। बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज का बयान। रामलला को मिले दान में चेक बाउंस होने पर दी सफाई। कहा दान देने वालों की भावना गलत नहीं। कहीं न कहीं चेक देने में हुई चूक।चेक हुआ टाइम बार्ड, तारीख लिखने में हुई गलतियां,अमाउंट लिखने में हुई गलतियां, कुछ चेको पर नहीं मिले हस्ताक्षर।यह छोटी मोटी चूक है। कभी-कभी श्रद्धालु, अच्छे दानदाता चेक तो भेज देते हैं लेकिन गलतियों पर ध्यान नहीं देते।चेक बाउंस होने में श्रद्धालुओं की दुर्भावना नहीं मानता ट्रस्ट।राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से कोई जबरदस्ती नहीं की थी। कोई वसूली नहीं की थी। दान देने के लिए सभी लोगों ने अपने इच्छा अनुरूप दिया था दान। 3500 करोड़ रुपए का मामला है।जहां पूरा देश दान दे रहा है तो यह छोटी-छोटी गलतियां बहुत बड़ी बात नहीं है।

 हमें विश्वास है जो हम लोगों ने समय तय किया है उस समय के अंदर भगवान रामलला को गर्भगृह में स्थापित कर देंगे। ट्रस्ट 67 एकड़ के विकास में जुटी हुई है। उसके भीतर राम मंदिर बन रहा है।सरकार भी पूरे अयोध्या के विकास में जुटी हुई है।अयोध्या में जो विकास हो रहा है और जो राम मंदिर का निर्माण हो रहा है यह दोनों एक दूसरे के अनुरूप होने चाहिए।वैसा हो रहा है कि नहीं इसलिए हम लोग बैठक में मंथन करते हैं। राम मंदिर परिसर में या अयोध्या में कोई चीज रिपीट नहीं होनी चाहिए। एक ही चीज का दो जगह निर्माण नहीं होना चाहिए-गोविंद देव गिरी महाराज।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने